एक्सिस बैंक से नकाबपोशों ने लूटा 18 लाख, 82 हजार रुपये     

0

पटना । पटना के बिहटा में एक्सिस बैंक की शाखा से 17 लाख की लूट हुई है। इस दौरान ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार और एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से करीब 1 लाख 45 हजार लूट लिए। इस तरह कुल 18 लाख 82 हजार की लूट हुई है।
यहां 4 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने यह लूट की है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सुबह करीब 11.41 बजे अपराधी बैंक में घुसे थे और सिर्फ 10 मिनट में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर बिहटा थाने से 3 किलीमीटर दूरी पर देवकुली गांव स्थित एक्सिस बैंक में यह लूट की घटना हुई है। हथियारों के बल पर बैंक के तिजोरी से 17 लाख व ग्राहक से 41 हजार और फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 45 हजार लूट लिए। जानकारी के मुताबिक 2 अपराधी पहले बैंक के अंदर घुसे इसके बाद तीसरा आया। चौथा बाहर ही खड़ा था। अपराधी फोन पर लगातार किसी से बात कर रहे थे। घटना के बाद सभी बाइक से मनेर की ओर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस दौरान पैसा जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे ग्राहक गणेश चौधरी से भी 41 हजार रुपए लूट लिए गये। गणेश चौधरी ने कहा कि बैंक पैसा जमा कराने आया था। इस बीच कुछ अपराधी बैंक में घुसे। सबके हाथ में हथियार थे। मुझसे कहा कि पैसा दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। जिसके बाद मैंने दे दिये। मेरे पास 41 हजार रुपए थे। वहीं सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 11.42 के आसपास 4 लोग बैंक में घुसे थे। बैंक मैनेजर और अंदर मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया। कैशियर के पास से करीब 17 लाख रुपए लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा ररे हैं। ग्राहक से लूट की जांच भी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.