यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु कार्यवाही जारी
इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से आज झोन क्रमांक 01 के अन्तर्गत छप्पन दुकान से पलासिया चौराहा तक फुटपाथ हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान रोड़ के किनारे स्थित दुकानों के बाहर टीन शेड, ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यातायात के सुधार एवं सुगमता बनाने नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर लगे हुए टीन शेड,ओटले तथा फुटपाथ पर बने निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।