कुत्ते को देखकर Raha ने किया कुछ ऐसा वीडियो हुआ वायरल

0

सोशल मीडिया पर जितने सितारे मशहूर हैं, उसे ज्यादा फेमस हैं उनके बच्चे। तैमूर अली खान-जेह और अन्य स्टार किड्स की तरह अब रणबीर कपूर की लाडली बेटी सोशल मीडिया पर यूजर्स की भी लाडली बन चुकी हैं।आलिया की बेटी का कोई भी वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आता है, वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। कुछ दिनों पहले पिता को प्यार से गाल पर किस करते हुए राहा का एक वीडियो सामने आया था।अब हाल ही में रणबीर की बेटी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर नन्ही राहा का एनिमल के लिए प्यार देखने को मिल रहा है।

कुत्ते के साथ मस्ती करती दिखीं राहा

राहा की एक स्माइल देखकर फैंस का दिल पिघल जाता है। हाल ही में राहा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एक फैन ने शेयर किया है। इस वीडियो में राहा पापा की गाड़ी में बैठकर कहीं जाती दिखीं। जैसे ही उनकी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी, तभी साइड में एक महिला कुत्ते के साथ खड़ी हुई दिखाई दी।जैसे ही राहा ने डॉग को देखा उन्होंने अपनी गाड़ी से मुंह बाहर निकाल लिया और हाथ हिलाकर उसे बाय-बाय करती दिखीं। महिला ने भी राहा को देखकर कुत्ते को गोद में उठा लिया, जिसे देखकर रणबीर की लाडली खिलखिला उठीं।राहा और डॉग के बीच के इस प्यारे मोमेंट को फैन ने कैप्चर कर लिया और कैप्शन में लिखा, "राहा अभी से ही एनिमल लवर है बिल्कुल अपने माता-पिता की तरह"।

Leave A Reply

Your email address will not be published.