एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई ड्रग्स केस में गिरफ्तार

0

हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने कोकिन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अमन समेत 5 को अरेस्ट किया है, जिनमें से 2 नाइजीरियन है।

आरोपियों के कब्जे से 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन और 2 टू व्हीलर्स जब्त की गई है। इन सभी का यूरिन सैंपल टेस्ट पॉजिटिव मिला है। आज पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि अमन स्ट्रगलिंग एक्टर हैं। वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। उन्हें ट्रैवलिंग का काफी शौक है। अमन को लेकर हुए विवाद पर अभी रकुल और उनकी फैमिली के किसी भी मेंबर का रिएक्शन नहीं आया है।

पुलिस के मुताबिक ड्रग्स रैकेट का सरगना नाइजीरिया का नागरिक डिवाइन एबुका सूजी है। वह अब तक फरार है। हालांकि उसकी मुख्य सहयोगी और महिला ड्रग पेडलर ओनूओहा ब्लेसिंग को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अमनप्रीत के साथ पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, मधुसूदन और निखिल दमन के तौर पर हुई है। ये सभी कारोबारी हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अमन प्रीत सिंह समेत कुल 13 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.