दो साल में चौथी बार जेनिफर लोपेज का ओटीटी पर दबदबा

0

जेनिफर लोपेज स्ट्रीमिंग पर धमाल मचा रही हैं। उनकी साइंस-फिक्शन फिल्म एटलस ने करीब 60 मिलियन वैश्विक व्यूज का आकांड़ा छू लिया है। नेटफ्लिक्स की ये फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते में स्ट्रीमर की टॉप 10 फिल्म चार्ट में नंबर 1 पर है। लोपेज ने पिछले दो वर्षों में चौथी बार स्ट्रीमिंग पर अपना दबदबा बनाया है। इससे पहले उनकी नेटफ्लिक्स की द मदर और प्राइम वीडियो की दिस इज मी नाउ: ए लव स्टोरी और शॉटगन वेडिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।जेनिफर लोपेज की निर्माता साझेदार एलेन गोल्डस्मिथ-थॉमस ने इसे लेकर कहा, 'कुछ सच्चे तथ्यों की रिपोर्ट करने का समय आ गया है। एक महिला ने वह कर दिखाया है जो बहुत कम पुरुष सितारे कर पाए हैं, यानी कि पिछले दो वर्षों में चार नंबर वन फिल्में- 'एटलस', 'द मदर', 'दिस इज मी नाउ' और 'शॉटगन वेडिंग' उनमें से दो सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स और अमेजन पर अब तक की टॉप 10 पर हैं। फिर भी इन सच्चाइयों को नजरअंदाज किया जा रहा है।'ब्रैड पेटन के निर्देशन में बनी 'एटलस' में जेनिफर लोपेज पहली बार रोबोट के साथ युद्ध करती हुई नजर आई हैं। फिल्म में वह एटलस शेफर्ड की भूमिका में दिखाई दी हैं। एटलस को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से नफरत होती है। वे नहीं चाहती हैं कि दुनिया किसी ऐसी चीज के काबू में आ जाए, जिससे पृथ्वी पर खतरा मंडराने लगे। जेनिफर लोपेज हॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने हॉलीवुड में संगीत के अलावा एक्टिंग में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.