गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1235.08 अंक टूटकर 75,838.36 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान ट्रेंट के शेयरों में छह फीसदी जबकि अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।