शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने नीता अंबानी और मुकेश अंबानी से मुलाकात की

0

नई दिल्ली। वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से मुलाकात की। विश्व के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और इसके बाद आयोजित रिसेप्शन डिनर का निमंत्रण मिला था।

यह डिनर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा आयोजित किया गया। डिनर पार्टी के दौरान मुकेश अंबानी काले सूट में नजर आए, जबकि नीता अंबानी ने काले रंग की साड़ी, ओवरकोट और पन्ना जड़े आभूषण पहन रखे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.