विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग: पीएम मोदी बोले- दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक सकती

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को एक बार फिर विकसित भारत के वीजन को युवाओं के सामने दोहराया। दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि देश तेजी के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ रह है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप सोचिए, जब हम 5 ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंचेंगे तो विकास की स्केल कितनी बड़ी होगी। सुविधाओं का विस्तार कितना ज्यादा होगा। भारत अब इतने पर ही नहीं रुकने वाला है। अगले दशक की समाप्ति होते-होते भारत 10 ट्रिलियन डॉलर के पड़ाव को भी पार कर जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति देश को विकसित बनाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा आबादी की क्षमताएं देश को विकसित बनने की दिशा में आगे ले जाएंगी। अगर विकसित भारत की भावना हर कदम, नीति और निर्णय का मार्गदर्शन करती है तो कोई भी ताकत भारत को विकसित देश बनने से नहीं रोक सकती। कुछ लोगों को भारत के विकसित बनने का लक्ष्य मुश्किल लग सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है। अपने सुझावों को लागू करने के लिए राजनीति भी बहुत शानदार माध्यम हो सकती है। मुझे विश्वास है आपमें से भी अनेकों नौजवान राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.