जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 2 जवान शहीद, 4 घायल

0

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। बांदीपोरा के एसके पयीन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सैनिकों को अच्छे उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है। सेना की गाड़ी के सड़क किनारे एक खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए। गाड़ी इतनी बुरी तरह से डैमेज हो गई कि उसके पूर्जे-पूर्जे दूर जा गिरे. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों का जमावड़ा दिखा।

बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया ता कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए थे। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, छह वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.