मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को मिली हार, 184 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
नई दिल्ली। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 184 रनों की हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट मिला था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 के स्कोर पर सिमट गई।
भारतीय टीम पहली गेंद से ही मैच में जीत के लिए जाती नहीं दिखी और डिफेंसिव मोड में नजर आई लेकिन परेशानी यह रही कि भारतीय बल्लेबाज मैच ड्रा भी नहीं करा सके। यशस्वी जायसवाल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 208 गेंद में 84 रन की पारी खेली। वे अनलकी रहे कि लगातार दूसरी पारी में शतक से चूक गए। उनका विकेट भी विवादों में है। जायसवाल ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
भारतीय टीम इस मैच को आसानी से ड्रॉ करा सकती थी लेकिन टॉप 3 बल्लेबाजों की असफलता टीम पर भारी पड़ी और टीम को 184 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रोहित फिर फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस पारी में उन्होंने 40 गेंदे खेली। राहुल 5 गेंद में 0 और विराट कोहली 29 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 104 गेंद में 30 रन बनाए। सुंदर 45 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पिछली पारी के शतकवीर नीतिश सिर्फ 1 रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड ने 3, नाथन लियोन ने 2, स्टॉर्क और हेड को 1-1 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए और 105 रन से पिछड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 234 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम 155 पर सिमट गई और मैच 184 रन से हार गई। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी तक अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।