दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दलित छात्रों की दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दलित समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया है। इससे पहले भी आप कई लोकलुभावन योजना की घोषणा कर चुकी है। जिसमें बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना और ऑटोवालों को पांच बड़ी गारंटी, महिला सम्मान योजना आदि शामिल हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी। इसके लिए हम डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप शुरू करेंगे। दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप दी जाएगी। दलित समाज के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा साकार।

इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी ने बाबा साहेब अंबेडकर का जो मजाक उड़ाया उसका जवाब हम इस योजना से दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसलिए मैं दलित समाज के लिए ये योजना घोषित कर रहा हूं। दलित समाज के सरकारी कर्मचारियों को यह फायदा मिलेगा। इसके तहत उनके ऊपर भी ये योजना लागू की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए कितने संघर्ष किए। उनके जमाने में बहुत छुआछूत थी। उन्हें क्लास से बाहर टाट-पट्टी में बिठाया जाता था। ऐसी परिस्थिति में पढ़कर उन्होंने बंबई में ग्रेजुएशन पूर्ण की। फिर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने पीएचडी पूरी की। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए और वहां से उन्होंने अपनी पीएचडी को पूरा किया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.