कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

0

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज यानी गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की भी खबर है।

जानकारी के अनुसार, कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कादर में आतंकियों के एक समूह की होने की खबर मिली। सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया।

मुठभेड़ कुलगाम के कादेर इलाके में हुई, जिसे भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर मिलकर अंजाम दिया। आतंकियों के जहां छिपे होने की सूचना मिली थी, सुरक्षा बलों ने उस इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

कुलगाम एनकाउंटर पर डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज जाविद अहमद मट्टू ने कहा, कुलगाम के एक गांव में मुठभेड़ जारी है, जहां फिलहाल झड़पें हो रही हैं। अब तक मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है और तलाशी अभियान जारी है। ऑपरेशन समाप्त होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.