दिल्ली की आप सरकार का बड़ा फैसला, 5.30 लाख बुजुर्गों की शुरू हुई पेंशन

0

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने सोमवार 25 नवंबर की सुबह बताया कि दिल्ली के साढ़े पांच लाख बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू की जा रही है।

केजरीवाल के मुताबिक 60 से 69 वर्ष के बुजु्र्गों की बंद की गई पेंशन को दोबारा शुरू किया जा रहा है। इसके तहत इन सभी वरिष्ठ नागरिकों के खाते में हर महीने में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे। हालांकि ये राशि 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए है। जबकि इससे कम उम्र वालों के खाते में 2000 रुपए प्रति माह जमा किए जाएंगे।

इस हिसाब से 60 से 69 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों के खाते में प्रति वर्ष 24000 रुपए दिए जाएंगे। जबकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजु्र्गों के खाते में 30000 रुपए सालाना जमा किए जाएंगे।

केजरीवाल की मानें तो इस योजना के तहत जहां कुछ पुराने बुजुर्गों की पेंशन शुरू की जा रही है वहीं इस योजना से अब 80 हजार नए वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नाम जुड़वाने के लिए महज 24 घंटों में ही 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

इस बार न सिर्फ पेंशन शुरू की जा रही है बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पेंशन की राशि को भी दोगुना कर दिया गया है। पहले पेंशन के रूप में खातों में प्रति माह सिर्फ 1000 रुपए जमा किए जाते थे, वहीं अब इसे 2000 और 2500 रुपए कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.