इंदौर में सौ वर्ष से अधिक आयु के 26 बुजुर्गों का घर-घर जाकर किया गया सम्मान
अपने सम्मान से हुए अभिभूत
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया
इंदौर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 01 अक्टुबर को “अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” मनाया गया। जिला स्तरीय “अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” कार्यक्रम “आस्था वृद्धाश्रम” समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।। इस कार्यक्रम में श्री लालवानी द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का सम्मान किया गया। साथ ही इन्दौर जिले में संचालित विभिन्न वृद्धाश्रमों में भी बुजुर्गों के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के तहत वृद्धजनों की समस्याओं का परिवारजनों के मध्य सुलह कराकर निराकरण करने वाले वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
इसके अलावा आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर टीम गठित कर 100 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके 26 वरिष्ठजनों को उनके निवास पर जाकर शॉल, श्रीफल एवं मिठाई एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर श्रीमती अहिल्याबाई गंगाराम 105 वर्ष का शतायु सम्मान ग्राम पंचायत दर्जी कराडिया द्वारा किया गया। इसी तरह जिले में आज 100 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने पर झोन क्रमांक 05 के वार्ड क्रमांक 23 में रहने वाले समेश्वर जायसवाल, अनूप नगर में रहने वाले श्री टी.एन. नारायण सिंह, गोया रोड़ खजराना में रहने वाली श्रीमती गुलाब बाई पटेल का भी सम्मान किया गया। यह सम्मान पाकर वरिष्ठजन अभिभूत हुए। उन्होंने अपने सम्मान के लिए जिला प्रशासन और राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। बुजुर्गों ने कहा कि यह पहला मौका है जब हमारे घर प्रशासन और शासन के प्रतिनिधि आए और हमारा स्वागत किया। आज उक्त बुजुर्गों के पास विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे तथा बुजुर्गों की समस्याओं को सुना तथा उनके अनुभव जाने।