अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- राहुल बाबा को एमएसपी का फुल फॉर्म मालूम है क्या

0

नई दिल्ली। हरियाणा के रेवाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जबर्दस्त प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार कट, कमीशन और करप्शन से चलती थी। डीलर, दलाल और दामाद का राज चलता था। आज बीजेपी सरकार में न डीलर बचे, न दलाल बचे और दामाद का तो सवाल ही नहीं है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उनको किसी एनजीओ ने पकड़ा दिया है कि एमएसपी बोलने से वोट मिल जाएंगे। राहुल बाबा, आपको एमएसपी का फुल फॉर्म मालूम है क्या? खरीब की फसल कौन सी है और रबी की कौन सी कुछ मालूम है क्या?

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सेना का अपमान करती है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने सेना अध्यक्ष को गुंडा कहने का दुस्साहस किया था। कांग्रेस ने कभी भी सेना का सम्मान नहीं किया। अब वो झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर से जो बच्चे वापस आएंगे उनको बिना किसी सहारे के छोड़ दिया जाएगा।

शाह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं, हरियाणा का एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी से वंचित नहीं रहेगा, यह भारतीय जनता पार्टी का वादा है।

अमित शाह ने कहा कि मुझे याद है, पीएम मोदी ने अपना 2014 के चुनाव प्रचार की शुरुआत यहीं हरियाणा से की थी। उन्होंने वादा किया था कि पिछले 40 सालों से हमारे सैनिकों और उनके परिवारों द्वारा की जा रही ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा किया जाएगा। इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक, 40 साल तक कांग्रेस इस वादे को पूरा करने में विफल रही।

आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया उन्होंने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन देने का काम दिया। गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा में दस साल में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 36 बिरादरी का विकास किया गया, भ्रष्टाचार का नामो-निशान समाप्त हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.