मंत्री विजयवर्गीय ने किया विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 10 ने 2.5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण

0

इंदौर मां अहिल्या की नगरी है, अमर्यादित आचरण से शहर को बिगड़ने नही देंगे, इस शहर में शालीनता से रहना होगा – कैलाश विजयवर्गीय
नशे को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सख्त चेतावनी, पुलिस को कहा नशे करने वाले को उलटा लटका दो
धर्म-संस्कृति का पालन करने से छूटेगी नशे की लत

इंदौर। नशे की प्रवृत्ति, छोटी, बच्चियों से दुष्कर्म जैसे अपराधों से बचने के लिए बच्चों को, समाज को संस्कारित करना होगा और उनको धर्म-संस्कृति से जुड़ना होगा। इस तरह के अपराध हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण औऱ चिंताजनक है। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 10 में 2.5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन, लोकार्पण और सदस्यता अभियान के दौरान कही।

कन्याओ का किया पादपुजन, कहा अच्छे संस्कारों से बच्चे आगे बढ़ेंगे

माननीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नशाखोर गरीबों को बरबाद कर रहे हैं। बच्चों में नशे की लत चिंताजनक है। नवागत टीआई से उन्होंने कहा कि नशे करने वाले को उलटा लटका दो। नशे के जाल से मुक्त होने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों में हनुमान चालीसा के वाचन की आदत डालना चाहिए। आसपास के सभी लोगों को मिलकर मंगलवार, शनिवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे बच्चे संस्कारित होंगे और धर्म की राह पर आगे बढ़ेंगे। इस तरह वो नशे के रास्ते पर नहीं चलेंगे। छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म भी काफी चिंताजनक है। यह समाज के लिए शर्मनाक स्थिति है। इसलिए बेटियों के प्रति श्रद्धाभाव रखने के लिए नवरात्रि में कन्या पूजन करना चाहिए। एक बेटी एक-दो दिन पहले कम कपड़े में घूम रही थी। यह शहर माता अहिल्या की नगरी है इसलिए यहां शालीनता से मर्यादा से रहना चाहिए। मुझे प्रसन्नता है कि उस बेटी ने बाद में माफी मांग ली। हम इंदौर शहर को बिगड़ने नहीं देंगे। यहां के बच्चे अच्छे पढ़ें उसके लिए हम काम करेंगे। यदि आपके यहां बच्चे गरीब है और पढ़ाई में तेज हैं तो आप उनको आकाशजी के पास भेज दीजिए वह बच्चों की फीस भी भरते हैं और उनको आगे भी बढ़ाते हैं।

वार्डवासियों को दिया धन्यवाद

इस अवसर पर उन्होंने वार्ड क्रमांक 10 मैं पहली बार भाजपा को जिताने पर वार्डवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस वार्ड का अहसान मुझ पर है। हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी गरीब कल्याण की बात करते हैं और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए कल्याणकारी योजनाओं बनाते हैं। इस तरह हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी और मुख्यमंत्री मोहनजी यादव दोनों गरीब के कल्याण का काम करते हैं।

इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन/लोकार्पण

बागेश्वर कुंड से मेला ग्राउंड तक रोड निर्माण लागत 17लख रुपए

बदल के भट्टे से पुल तक स्ट्रोमवाटर लाइन एवं सिमेंटीकरण कार्य – में 1.78 करोड़

डगर मोहल्ला भैरू बाबा मंदिर के पास पेवर ब्लॉक कार्य – 4 लाख

सार्वजनिक जिम में फ्लोरिंग एवं सिविल कार्य करना- 11 लाख

वार्ड के विभिन्न स्थानों पर ड्रेनेज लाइन एवं छोटे-छोटे पेचवर्क व सिमेंटीकरण करना – 11 लाख

संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण _- 35 लाख

कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रजवलित करके किया गया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान चांदू, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन कश्यप, अजय सिंह नरुका, ऋषभ संतोष सिंह गौर, वार्ड क्रमांक 17 पार्षद श्री शिवमजी यादव, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दीपक जी जैन टीनू भैया, सदस्यता अभियान सहप्रभारी श्री गोविंद सिंहजी पंवार श्री विजयजी बिंजवे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, सुनिता पिपलोदिया, राजकुमार यादव, हैप्पी वर्मा, चंदन सिंह बैस, घनश्याम कांकाणी, कमलेश कश्यप, देवेंद्र इनानी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.