मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने स्वजनों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

0

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर कार्यक्रम
इंदौर के बूथ क्रमांक 245, 246 पर किया जनसंपर्क
जन जन ने भाजपा के प्रति जताई अपनी गहरी आस्था

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, एकात्म मानववाद के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने इंदौर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित बूथ नंबर 245 और 246 पर ‘अधिकतम सदस्यता दिवस’ के तहत नागरिकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण दिलाई।

इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय जी ने कहा, आज हमारे स्वजनों ने उत्साह और आत्मीयता के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों के प्रति अपनी गहरी निष्ठा प्रकट की है। यह सदस्यता अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों तथा विचारधारा को समर्पित है, जो हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और न्याय पहुंचाने की प्रेरणा देते हैं।

पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बंधु संपूर्ण प्रदेश में अपने-अपने बूथ पर कम से कम 100 नए सदस्यों को जोड़कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। यह सदस्यता अभियान संगठन को और भी सशक्त करेगा। हम सभी मिलकर सदस्यता का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

हर वर्ग की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अभियान ने पार्टी को जन-जन से जोड़ने और व्यापक जनसंपर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने कहा, हर समाज एवं वर्ग के स्वजन भाजपा से जुड़ रहे हैं। युवाओं और बहनों ने भी बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.