शिमला के बाद मंडी में भी मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

0

नई दिल्ली। शिमला में प्रदर्शन के बाद अब मंडी में भी हिंदू संगठन प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर गए हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल किया। इस पूरे मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऑल पार्टी मीटिंग भी की है।

वहीं सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिमला विवाद का भी कानूनी हल निकाला जाएगा। इससे पर्यटन भी काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध निर्माण होगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कमेटी बनाने की भी बात कही है।

बता दें कि मंडी के जेल रोड पर बनी मस्जिद की एक दीवार को पी.डब्लू.डी. और मस्जिद के लोगों ने गिरा दिया। मस्जिद की दीवार और कमरे पर हथौड़ा चला और विवादित मस्जिद के अवैध हिस्से को पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा गया। आरोप है कि मस्जिद की दीवार पी.डब्लू.डी. की जमीन पर बनाई गई थी और इलाके के लोग इसका विरोध कर रहे थे।

इस मस्जिद का मामला मंडी नगर आयुक्त के कोर्ट में चल रहा है। हालांकि नगर निगम कोर्ट के फैसले से पहले ही मस्जिद में दीवार का तोड़ा जाना बताता है कि कहीं न कहीं मस्जिद में अवैध निर्माण हुआ था।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर भी काफी बवाल हुआ। इस बीच स्थानीय मुस्लिम कल्याण समिति ने नगर निगम आयुक्त से अनधिकृत हिस्से को सील करने का आग्रह किया। सिर्फ इतना ही नहीं, मुस्लिम कल्याण समिति ने अदालत के आदेश के अनुसार मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की भी पेशकश की। समिति में मस्जिद के इमाम और वक्फ बोर्ड तथा मस्जिद प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.