मुख्यमंत्री डॉ. यादव 6 सितंबर को बैठकों में करेंगे योजनाओं की समीक्षा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 6 सितंबर को पूर्वान्ह में उज्जैन से भोपाल आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में विभिन्न विभागीय बैठकों में योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, पिता के देवलोकगमन के पश्चात उज्जैन स्थित निवास पर भेंट करने एवं शोक संवेदना व्यक्त करने आए विभिन्न जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के लिए समय निकालते हुए दूरभाष और वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं बैठकों से भी जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर उज्जैन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए।