महाराष्ट्र दौरे पर मंत्री श्री विजयवर्गीय, नागपुर में कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

0

श्री विजयवर्गीय बोले- चुनाव में जीत का प्रतिमान स्थापित करेगी भाजपा
नागपुर पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में कार्यकर्ताओं से किया संवाद
डॉ.हेडगेवार, गोलवलकर जी और बाबा साहब को अर्पित किए श्रद्धासुमन

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने बुधवार, 28 अगस्त को नागपुर में संगठनात्मक बैठकों में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने नागपुर पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की भाजपा कोर कमेटी की बैठकों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया। साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिग्गज राजनेता श्री विजयवर्गीय जी को महाराष्ट्र में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में 12 सीटों का जिम्मा दिया है। इसी तारतम्य में श्री विजयवर्गीय जी नागपुर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले वे 23 अगस्त को नागपुर पहुंचे थे।

डॉ.हेडगेवार को किया नमन
बुधवार को नागपुर पहुंचने पर विमानतल पर भाजपा नेताओं ने श्री विजयवर्गीय जी का स्वागत किया। इसके पश्चात् उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी के स्मृति मंदिर में उन्हें नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी के स्मृति चिह्न पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् श्री विजयवर्गीय जी दीक्षा भूमि पहुंचे और भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा, दीक्षाभूमि पावन स्थल है। यहीं बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी।

कोर कमेटी की बैठक में की सहभागिता
इसके बाद श्री विजयवर्गीय जी ने नागपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी, कोर कमेटी की बैठक में सहभागिता कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के निमित्त विचार-विमर्श किया गया। इसी क्रम में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होंने नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी में प्रतिभाग कर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस भी उपस्थित रहे।

विजय का प्रतिमान स्थापित करेगी भाजपा
मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने कहा, भाजपा का प्रत्येक सदस्य राष्ट्र के पुनर्निर्माण के साथ जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जनता का अटूट विश्वास और कार्यकर्ता बंधुओं के अथक प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाराष्ट्र में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं परिवार जनों के सहयोग से भाजपा विजय का ​कीर्तिमान स्थापित करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.