बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

0

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.13 फीसदी या 102 अंक की बढ़त लेकर 80,905.30 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.34 फीसदी या 84.35 अंक की बढ़त लेकर 24,783.20 पर बंद हुआ।

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर, 12 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करता दिखा।

बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डिविस लैब में 3.70 फीसदी, टाइटन में 2.42 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 2.24 फीसदी, ग्रेसिम में 2.02 फीसदी और सिप्ला में 1.99 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा में 1.26 फीसदी, टाटा स्टील में 1.25 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.14 फीसदी, पावरग्रिड में 0.95 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.59 फीसदी दर्ज हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.