इंदौर में सभी त्यौहार एवं पर्व आपसी सद्भाव, एकता के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाएंगे

0

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

इंदौर। इंदौर जिले में आगामी महिनों में आने वाले त्यौहार एवं पर्वों को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी त्यौहार एवं पर्व आपसी सद्भाव, एकता के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाएंगे और हर हाल में इंदौर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखा जायेगा।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, एसपी ग्रामीण श्रीमती हितिका वासल, डीसीपी जोन दो श्री ऋषिकेश मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, श्री रोशन राय तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में त्यौहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति, मार्गों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल प्रबंध तथा सतत विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे कि किसी को परेशानी नहीं हो और त्यौहार आपसी सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण रूप से मना सके। मार्गों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। विद्युत आपूर्ति सतत बनाये रखने के लिये ट्रांसफार्मर की समुचित मरम्मत पहले से ही कर दी जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.