जिंदा मिली मृत महिला, लाड़ली बहना योजना से हुआ खुलास

0

भिण्ड। भिण्ड जिले में एक महिला के अंतिम संस्कार के बाद दोबारा जिंदा होने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल जिले के गोहद अनुभाग की मौ थाना पुलिस को डेढ़ महीने पहले दंदरौआ रोड के ग्राम मढरौली के पास एक महिला का अधजला शव मिला था। इलाके के एक परिवार ने मृतक की पहचान मेहगांव के वार्ड दो निवासी महिला के रूप में की। मायके पक्षवालों ने ससुराल पक्ष पर महिला को जान से मारने का आरोप लगाया हालांकि पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर हैरानी की बात तो तब हुई, जब उस मृत महिला जिसका अंतिम संस्कार हो चुका था, उसके जीवित होने की जानकारी उसके पति को मिली।

इस बात का सुराग तब लगा जब महिला ने अपने बैंक खाते से लाड़ली बहना योजना के रुपए उत्तरप्रदेश के मथुरा में कियोस्क से निकाले। जिस खाते से वह पैसे निकाल रही थी, उस खाते में उसके पति का मोबाइल नंबर लिंक है। महिला के पैसे निकालने का मैसेज जब पति के मोबाइल पर आया तो उसने इसकी पड़ताल बैंक में जाकर की। जानकारी मिली कि इस खाते से मथुरा के कियोस्क सेंटर से खाताधारक ने अपने फिंगरप्रिंट के आधार से निकाले हैं। इस बात की जानकारी पति ने पुलिस को दी। मौ थाने के सब इंस्पेक्टर विवेक प्रभात पुलिस टीम के साथ उत्तरप्रदेश के मथुरा में पहुंचे। पुलिस हैरत में आई जब कियोस्क सेंटर के सीसीटीवी फुटेज में वहीं महिला दिखाई दी जिसका घरवालों ने अंतिम संस्कार कर शांति भोज भी कर दिया था। पुलिस ने महिला की लोकेशन के आधार पर पीछा किया तो नोएडा में मोबाइल पैकिंग करने वाली कंपनी से महिला को जॉब करते हुए 25 जून को गिरफ्तार किया। पुलिस महिला को भिण्ड लेकर आई। पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अकेला रहना पसंद करती है और वह शादी भी नहीं करना चाहती थी। घरवालों ने उसकी शादी जबरन कर दी थी। महिला अपना एक बेटा और एक बेटी को छोड़कर दूसरे राज्य में मोबाइल पैकिंग करने का जॉब करने लगी।

मौ थाना प्रभारी संतोष यादव ने आज बताया कि गिरफ्तार महिला की पति से लंबे समय से अनबन थी। महीनेभर पहले महिला ने अपने पति के सगे भांजे सहित दो अन्य लोगों पर धारा 376 का मामला दर्ज कराकर सलाखों के पीछे भेज दिया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जो अधजली महिला का शव मिला था आखिरकार वह कौन थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.