वजीरपुर में चाकू से गोदकर दो युवकों को उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत
वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में जेलर वाला बाग के पास कल रात बदमाशों दो युवकों की हत्या चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। अभी यह पता नहीं चल रहा है कि हत्या किस इरादे से की गई है।
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
वारदात की सूचना के बाद उत्तरी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन, उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीना ने मौके पर जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन नाम अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक का नाम विशाल है, दूसरा नाबालिग है। हफ्ते भर पहले दोनों पक्षों में नहाने को लेकर हुआ था। इसी रंजिश के चलते कल रात झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।