राहुल गांधी पर टिप्पणी मामले में यू-ट्यूबर अजीत को पुलिस ने दिया नोटिस, सात दिन में पेश होने को कहा

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज केस के मामले में कर्नाटक पुलिस गुरुवार को नोएडा पहुंची। कर्नाटक पुलिस ने सेक्टर-55 निवासी यू-ट्यूबर अजीत भारती को नोटिस देकर सात दिनों के भीतर हाई ग्राउंड थाने में पेश होने के लिए कहा है। अजीत के खिलाफ 15 जून को बंगलूरु के हाई ग्राउंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के लीगल सेल सचिव बीके बोपन्ना की ओर से दर्ज शिकायत में अजीत भारती पर 13 जून को राहुल गांधी को लेकर झूठा वीडियो बनाने का आरोप है।  इसमें गलत तथ्य और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। गुरुवार को कर्नाटक के तीन पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में अजीत के आवास पर पहुंचे और जांच में शामिल होने का नोटिस दिया। कर्नाटक पुलिस के साथ पहले स्थानीय पुलिस नहीं थी। तीनों पुलिसकर्मी अजीत के घर कैब से पहुंचे। अजीत और परिजनों की ओर से स्थानीय पुलिस को सूचना देेने के बाद कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस मौके पर पहुंची। कर्नाटक पुलिस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अजीत भारती ने समाज में घृणा और शत्रुता बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी को लेकर वीडियो बनाया है। डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र के मुताबिक कर्नाटक पुलिस नोटिस देने नोएडा आई थी। नोटिस तामिल कराने के बाद कर्नाटक पुलिस वापस चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.