जो बर्न्स ने इटली के लिए खेलते हुए किया बड़ा कारनामा, चुनिंदा लोगों के क्लब में हुए शामिल

0

टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए इटली की टीम एक कदम आगे बढ़ चुकी है। इटली की टीम का रविवार को रोमानिया के साथ एक तगड़ा मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी। 34 साल की उम्र में जो बर्न्स को इटली के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और उन्होंने 108 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। वह इटली के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बने।

Joe Burns ने इटली के लिए शतक ठोककर हासिल किया बड़ा मुकाम

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़कर इटली टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया। उन्होंने दिवंगत ऊाई डोमिनिक बर्न्स को श्रद्धांजलि देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। डोमिनिक का इस साल फरवरी में निधन हो गया था। इस वजह से अपने भाई के लिए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया और इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया। अपने भाई डोमिनिक की जर्सी नंबर 85 पहनकर उन्होंने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रिजनल यरोप क्वालीफायर ग्रुप-ए के मैच में रोमानिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।

जो बर्न्स ने शतक जड़ने के बाद एक खास क्लब में एंट्री की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो अलग-अलग देशों के लिए शतक बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, इटली के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (108*) बनाने के साथ ही जो बर्न्स ने मार्कस कैंपोपियानो को पछाड़ा दिया, जिन्होंने साल 2022 में स्पेन के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली थी।

वहीं, जो बर्न्स ने टी20 इंटरनेशनल में किसी पारी में सबसे ज्यादा चौके और छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जो बर्न्स ने रोमानिया के खिलाफ खेले गए मैच में कुल 12 चौके और 4 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने ग्रांट स्टीवर्ट को भी पीछे छोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.