बाबर आजम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने आखिरी मैच में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 

0

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 36वें मैच में इतिहास रच दिया। बाबर आजम टी20 वर्ल्‍ड कप में कप्‍तान के रूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

बाबर आजम ने लॉडरहिल में खेले गए मैच में 34 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। बाबर की पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को 7 गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट से मात दी। बाबर आजम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा।

सबसे सफल कप्‍तान बने बाबर आजम

बाबर आजम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 17 पारियों में 549 रन बनाए। इससे पहले कप्‍तान के रूप में टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज था। धोनी ने 29 पारियों में 529 रन बनाए थे। बाबर ने धोनी को 12 पारियों के विशाल अंतर से पीछे छोड़ा। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। विलियमसन ने 19 पारियों में 527 रन बनाए।

श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने इस खास क्‍लब में चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। जयवर्धने ने 11 पारियों में 360 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ ने टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा किया। बाएं हाथ के बैटर स्मिथ ने 16 पारियों में 352 रन बनाए।

पाकिस्‍तान ने बचाई लाज

बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने अपनी साख बचाई और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को तीन विकेट से पटखनी दी। पाकिस्‍तान की टीम पहले ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड की रेस से बाहर हो गई थी। लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 18.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ थी। भारत और अमेरिका सुपर-8 राउंड में प्रवेश करने में सफल रहे। पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप ए में 4 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रही। पाकिस्‍तान ने कनाडा और आयरलैंड को मात दी जबकि भारत और अमेरिका के हाथों उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.