मध्‍य प्रदेश की चर्चित सीटों पर बीजेपी आगे, नकलुनाथ, दिग्विजय सिंह पीछे, इंदौर में देश में पहली बार नोटा को 60 हजार वोट, सबसे पहले खरगौन के नतीजे आने की संभावना

0

एमपी की सभी सीटों पर. शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं।  मध्य प्रदेश की 29 सीटों में सबसे पहले खरगोन के नतीजे आने की संभावना है। फाइनल रिजल्ट कुछ ही घंटों में सामने आ जाएंगे। प्रदेश की 29 सीटों पर रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह ने सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र की दो ईवीएम की काउंटिंग रुकवा दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा- सील से मैच नहीं होने के कारण काउंटिंग रुकवाई गई है। नकुलनाथ के पीछे होने पर कमलनाथ बोले जो है सो है। देश में पहली बार किसी सीट पर नोटा को 60 हजार वोट मिले हैं। इंदौर सीट पर शंकर लालावानी 3 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर नोटा है। 

एमपी में टॉप 10 सीटों पर अबतक के रुझान

01. इंदौर से शंकर लालवानी 2 लाख 56 हजार 884 वोट से आगे

02. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान 1 लाख 50 हजार 870 वोट से आगे

03. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 लाख 32 हजार 962 वोट से आगे

04. खजुराहो से बीजेपी के वीडी शर्मा 1 लाख 18 हजार 106 वोट से आगे

05. टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार खटीक 1 लाख 00869 वोट से आगे

06. छिंदवाड़ा से बीजेपी के बंटी साहू 13025 वोटों से आगे

07. भिंड से बीजेपी की संध्या राय 5 हजार वोटों से आगे

08. भोपाल से आलोक शर्मा 12619 मतों से आगे

09. रीवा से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 14146 वोटों से आगे

10. राजगढ़ में बीजेपी के रोडमल नागर 19891 वोटों से आगे

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ 10 हजार वोटों से पिछड़े
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ 10 हजार वोटों से पिछड़े, खजुराहो में बीजेपी के वीडी शर्मा को अब तक सबसे बड़ी बढ़त मिली हुई है। वे 24965 वोटों से आगे चल रहे हैं। टीकमगढ़ में भी बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक 24136 वोटों से आगे चल रहे हैं। विदिशा में शिवराज सिंह चौहान 17 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।  

एमपी के इन चर्चित चेहरों पर रहेगी नजर

मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे दिग्गज नेताओं पर सभी की नजरें रहेंगी. इसके अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ के कारण छिंदवाड़ा सीट भी चर्चा में है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.