कुलदीप पठानिया ने स्वीकार किए तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे

0

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर दिए हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी। पठानिया ने कहा कि होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। 23 मार्च को तीनों  भाजपा में शामिल हो गए थे। इस संबंध में दल-बदल विरोधी कानून के तहत जगत नेगी की याचिका मिली थी और विधानसभा ने भी अपनी ओर से जांच की। जांच के बाद अब तीनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। अब तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। पठानिया ने कहा कि हालांकि, दल-बदल विरोधी कानून के तहत मिली याचिका की अंतिम सुनवाई अभी होनी है। उधर, निर्दलियों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद खाली हुई देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।केएल ठाकुर ने कहा कि देरी से सही फैसला आया है। कहा कि इस्तीफा देने का मकसद यह था कि लोकसभा के साथ विधानसभा का उपचुनाव भी हो जाए, ताकि सरकार का पैसा बचे। शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। साथ ही विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। अब तीन सीटों के लिए उपचुनाव होने से तीन जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगेगी, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.