सड़क हादसा… 2 दोस्तों सहित 5 की मौत: बिलासपुर में दो बाइकों की भिड़ंत; नारायणपुर में गड्ढे में गिरे 3 युवक

0

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो दोस्तों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में दो दोस्तों की जान चली गई। वहीं नारायणपुर में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी। इसमें 3 लोगों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के लंजोड़ा गांव निवासी विपेंद्र नेताम अपने परिचित और माटवाड़ा गांव के रहने वाले रामलाल समेत एक अन्य युवक के साथ कहीं जा रहा था। नारायणपुर-कोंडागांव मुख्यमार्ग पर नैलवाड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक को साइड देने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।

बिलासपुर में रफ्तार ने छीनी जिंदगी

दूसरी ओर बिलासपुर में रफ्तार के चलते दो युवकों की जान चली गई। दोनों युवक आपस में दोस्त थे। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर विकास और समीर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सरकंडा थाना क्षेत्र के बैमानगोई स्थित खपरा खोल मेन रोड पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई।

सूचना मिलने पर 108 संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही विकास और समीर ने दम तोड़ दिया। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार आकाश को चोटें आई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.