मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए: शव समेत हथियार बरामद; बीजापुर में दोनों ओर से अब भी गोलीबारी जारी

0

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। दोनों के शव और मौके से हथियार बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है। जवान मौके पर ही मौजूद हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि मद्देड़ के बड्डेपारा में बड़ी संख्या में मद्देड़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी है। इसके बाद बीजापुर से DRG की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। आज सुबह मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से अब भी गोलीबारी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.