नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप…तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0

माकड़ी। कोंडागांव जिले के माकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव के वार्षिक मेले से घर वापस आने के दौरान नाबालिक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले में माकडी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार माकडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की उसकी 14 वर्षीय बेटी सहेली के साथ वार्षिक मेले से रात को अपने घर आ रहे थी। तभी बाइक में सवार तीन अज्ञात युवकों ने इनका रास्ता रोका। युवकों ने पीड़िता को जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़िता गुमशूम उदास रहने पर परिजनों के बार-बार पूछने पर पीड़िता ने घटना के बारे में बताई। जिसके बाद परिजनों ने माकडी थाने में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया गया।

पुलिस ने तीनांे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध धारा 351, 376 घ क, 376(3) 506, पॉस्को एक्ट के तहत धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी गई। पुलिस ने संदेहियों से पुछताछ करते हुए घटना के तीन मुख्य आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में चैनू यादव 20 वर्ष, देवलाल विषकर्म 22 वर्ष व आकाश नेताम 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। यह सभी आरोपी ग्राम गुहाबोरंड के है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पी पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.