तेजी की पटरी पर शेयर मार्केट, सेंसेक्स 73000 के पार, निफ्टी में भी बढ़त…

0

शेयर मार्केट की शुरुआत सुस्त रही, लेकिन चंद मिनट बाद ही गाड़ी तेजी की पटरी पर आ गई।

सेंसेक्स 215 अंक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में यह 73000 के पार चला गया। निफ्टी भी 71 अंकों की बढ़त के साथ 22175 पर है।

निफ्टी टॉप गेनर में श्रीराम फाइनेंश करीब साढ़े चार फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। हिंडाल्को, कोल इंडिया, ओएनजीसी और बीपीसीएल भी एक पर्सेंट से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 14 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज सतर्क रह। बीएसई सेंसेक्स जहां लाल निशान पर खुला, वहीं सेंसेक्स हरे पर। सेंसेक्स की शुरुआत आज 79 अंकों की कमजोरी के साथ 72696 के लेवल से हुई है। जबकि, एनएसई के निफ्टी 50 ने आज दिन की शुरुआत 8 अंकों की मजबूती के साथ 22112 के स्तर से की है।

8:00 AM Share Market Live Updates 14 May: आज घरेलू शेयर मार्केट पर रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़ों का असर तो दिखेगा ही, साथ में दुनिया भर के बाजारों के प्रदर्शन का भी असर रहेगा। यहां से मिले-जुले संकेतों के बाद घरेलू बाजार मंगलवार को सतर्क रुख के साथ खुल सकता है। एशियाई बाजारों में ज्यादातर ऊंचे स्तर पर कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट मिश्रित स्तर पर बंद हुए और डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने आठ दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया है।

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में ज्यादातर ऊंचे कारोबार हुए। जापान का निक्केई 225 0.7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.6 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.18 फीसद और कोस्डैक में 5 फीसद का इजाफा हुआ। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक वायदा सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 22,245 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 20 अंक का ऊपर है। यह भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर की बात करें तो सोमवार को डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 81.33 अंक या 0.21 फीसद गिरकर 39,431.51 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 1.26 अंक या 0.02 पर्सेंट की मामूली गिरावट के साथ 5,221.42 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 47.37 अंक या 0.29% चढ़कर 16,388.24 पर बंद हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.