1 रुपये के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी ने किया है स्पेशल डिविडेंड का ऐलान…

0

बाजार में बिकवाली के बीच कुछ पेनी शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी आई। ऐसा ही एक शेयर- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड है।

इस शेयर की कीमत में 4% से ज्यादा की तेजी आई और भाव 1.98 रुपये पर बंद हुआ।

ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1.99 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर की कीमत फरवरी महीने में 3.52 रुपये तक गई थी। इस लिहाज से शेयर रिकवरी मोड में है।

स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड का निदेशक मंडल अपनी आगामी बैठक में अपने पात्र शेयरधारकों के लिए एक स्पेशल डिविडेंड पर विचार और मंजूरी देने जा रहा है।

बैठक में नए शेयर जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर भी विचार किए जा सकते हैं और उसे मंजूरी दी जा सकती है। इस स्मॉल-कैप कंपनी ने बोर्ड बैठक की तारीख के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को बताया है।

बैठक की तारीख 30 अप्रैल 2024 को तय की गई है।

क्या कहा कंपनी ने

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया- कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक 30 अप्रैल, 2024 को होने वाली है।

इस बैठक में अन्य बातों के अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्पेशल डिविडेंड की घोषणा के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि यह स्पेशल डिविडेंड हमारे शेयरधारकों के अटूट समर्थन, विश्वास दिखाने के लिए दिया जा रहा है। शेयरधारकों की दृढ़ प्रतिबद्धता कंपनी को आगे बढ़ाने में सहायक रही है।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने आगे बताया कि निदेशक मंडल बैठक में प्रेफेंशियल इश्यू/राइट्स इश्यू/या किसी अन्य मोड के माध्यम से फंड जारी करने पर भी विचार करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.